Motihari: गोविंदगंज. मलाही व गोविंदगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मी शुक्रवार की सुबह रन फॉर यूनिटी दौड़ में शामिल हुए. दौड़ के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के प्रति देश को एकजुट रखने का संदेश देते हुए संकल्प लिया.इंस्पेक्टर राजू कुमार मिश्र के नेतृत्व व मलाही मे थानाध्यक्ष करण सिंह ने नेतृत्व में 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल योगदान के सम्मान में रन फॉर यूनिटी मतलब एकता दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ के उपरांत दिन में सभी थानों परिसर में पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को एकता की शपथ दिलाई. थानाध्यक्ष ने नेतृत्व मे सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने व अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष करण सिंह,अपर थानाध्यक्ष बीरेंद्र पासवान,पुरूषोतम पांडेय,राजकिशोर सिंह,सुधांशु शेखर सिंह व अरविंद यादव सहित अन्य पुलिस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

