8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अभिभावक -शिक्षक बैठक आयोजित

मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करने को लेकर अभिभावक–शिक्षक बैठक हुई.

मोतिहारी. मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करने को लेकर अभिभावक–शिक्षक बैठक हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, परीक्षा परिणाम, उपस्थिति, अनुशासन, होस्टल सुविधाओं तथा समग्र व्यक्तित्व विकास पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक चर्चा करना था. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डा.. नवनीत कुमार ने की. उन्होंने कहा कि अभिभावक–शिक्षक बैठक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके माध्यम से दोनों पक्ष मिलकर शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण दिशा तय करते हैं. संस्था विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, तकनीकी दक्षता और अनुशासन का एक आदर्श वातावरण प्रदान करने को निरंतर प्रयासरत है. प्रथम वर्ष के डीन डा. आदित्य सिंह ने नए विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही शैक्षणिक व्यवस्था, क्लासरूम टीचिंग, लैब प्रैक्टिकल्स तथा मेंटरिंग प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अकादमिक डीन शैलेश रंजन कुमार तथा अकादमिक रजिस्ट्रार डा. बिरेन्द्र कुमार ने सत्र संचालन, टाइम-टेबल, परीक्षा व्यवस्था, आंतरिक मूल्यांकन, तथा अकादमिक नीतियों की जानकारी अभिभावकों के समक्ष रखी.सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. अनिल कुमार छोटू, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. रवि कुमार, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. कन्हैया कुमार, तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के एचओडी मो. अकनान ने विभागीय गतिविधियों, लैब सुविधाओं, प्रोजेक्ट कार्य, इंडस्ट्री-इंटरैक्शन तथा कैरियर अवसरों पर विस्तृत चर्चा की. परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता, मूल्यांकन की विश्वसनीयता तथा विद्यार्थियों के परिणाम सुधार हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel