Motihari: मोतिहारी. डॉ श्री कृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर व्याख्यान का आयोजन बुधवार को किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ दीपमाला श्रीवास्तव ने संविधान सभा के गठन और संविधान निर्माण की प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से बताया. उन्होंने कहा की संविधान दिवस लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल सिंद्धांतों को जानने और समझने का अवसर प्रदान करता हैं जो भारतीय शासन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाता है. हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है. अर्थशास्त्र की विभाग अध्यक्ष डा मनोरम रॉय ने कहा कि संविधान दिवस जनता को अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का काम करता है.कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शन शास्त्र विभाग की वरीय सहायक प्राध्यापिका ले. डॉ कल्पना सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि डा भीम राव अम्बेडकर ने संविधान निर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . उन्होंने एक लोकतांत्रिक व समतामूलक संविधान का निर्माण किया जिसके कारण आज देश के सभी नागरिक राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. इस अवसर पर डा. कुमारी रोशनी विश्वकर्मा, कुमारी रंजना, रागिनी प्रिया , भोला मोहाली, डा. अमित सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्राओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डा. दीपमाला श्रीवास्तव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

