रक्सौल : स्थानीय उपडाकघर के सभागार में उपडाकघर अंतर्गत सभी शाखा डाकघरों व उपडाकघर के कर्मियों के साथ एक बैठक चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में मुख्य उद्देश्य डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के एक दिन एक करोड़ प्रीमियम अर्जन लक्ष्य की तैयारी की समीक्षा करना था. कार्यक्रम की शुरुआत उपडाकघर परिसर में लगे पौधों के निरीक्षण से हुई, जिसके पश्चात अधीक्षक ने बीमा लक्ष्य प्राप्ति हेतु कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अधीक्षक डा. आदित्य ने कहा कि यह अभियान भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे पीएलआई (डाक जीवन बीमा) व आरपीएलआई (ग्रामीण डाक जीवन बीमा) के अंतर्गत एक विशेष ड्राइव है, जिसमें चंपारण प्रमंडल को 18 जून को एक ही दिन में एक करोड़ रुपये प्रीमियम अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने ने कहा कि इस लक्ष्य को विभाजित करते हुए उपडाक मंडलों को 30 लाख, डीओ (पीएलआई) को 25 लाख, एसपीएम को 1 लाख, प्रत्येक पोस्टमास्टर को 50 हजार, बीपीएम को 50 हजार, एमटीएस को 35 हजार तथा एबीपीएम को 25 हजार रुपये का टारगेट सौंपा गया है. इस लक्ष्य को हरहाल में हासिल किया जाना चाहिए, ताकि डाक विभाग की योजनाओं की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना केवल सरकारी कर्मचारियों एवं स्नातक अभ्यर्थियों के लिए है, जबकि ग्रामीण डाक जीवन बीमा किसी भी साक्षर भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है. वही उत्तरी डाक निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने बताया कि अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य द्वारा सोमवार को सुगौली, रामगढ़वा, लौकरिया, रक्सौल एवं आदापुर के डाकघरों का भ्रमण कर वहां कार्यरत समस्त डाक कर्मियों व ग्रामीण डाक सेवकों के साथ संवाद किया गया एवं उन्हें भी अभियान के प्रति प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि इस महाभियान की सफलता कर्मियों की सामूहिक भागीदारी से ही संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है