Motihari: रक्सौल. पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर शराब की तस्करी को पूर्ण रूप से बंद करने के उदेश्य से लगातार काम कर रही, हरैया थाना की पुलिस ने 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव निवासी बहादूर यादव के पुत्र संजय कुमार यादव के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी के पास से 300 एमएल की कुल 60 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की गयी है. शराब की खेप लेकर रामगढ़वा तरफ जाने के क्रम में हरैया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 527 डी पर ओवरब्रिज के पास से आरोपी की गिरफ्तारी की गयी. आरोपी व्यक्ति बाइक की डिक्की में शराब की खेप लेकर जा रहा था. इस मामले को लेकर हरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

