मोतिहारी . शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाला आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने सुगौली छपरा बहास गांव में छापेमारी कर आरोपी सुमन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी की रहने वाली एक युवती ने नगर थाने में आवेदन देकर सुमन तिवारी को आरोपित किया था. उसने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि सुमन ने शादी का झांसा देकर सात वर्षो तक उसका यौनशोषण किया. वह गर्भवती हो गयी. सुमन ने उसे मोतिहारी बुलाया, दवा देकर उसका गर्भपात कराया. उसके बाद शादी के एवज में उससे 50 लाख रूपये की डिमांड की. उसने सुमन का डिमांड पूरा नहीं किया. सुमन ने दुसरी लड़की से शादी कर ली. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

