Motihari: मोतिहारी . महिला थाना के वांटेड अमन आलम के घर पुलिस ने गुरूवार को इस्तेहार चिपकाया. पॉस्को एक्ट के आरोपी अमन पश्चिमी चम्पारण के शिकारगंज नरकटियागंज का रहने वाला है. उसके विरूद्ध मोतिहारी के महिला थाना में कांड संख्या 46-24 दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डुगडुगी बजा आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया. समय रहते अगर उसने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया तो अगली कार्रवाई कुर्की की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है