Motihari: मधुबन/पकड़ीदयाल. सभी सिविल और पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों के अलावे एआरओ के साथ डीएम सौरभ जोरवाल ने पकड़ीदयाल स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को आवश्यक समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन करने के बाद जो कमी से उसे पूरा कराना है. किसी तरह की सुविधा की कमी नहीं रहे, इसकी जवाबदेही बीडीओ की है. हाल में हुए बारिश के बाद मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़कों की कनेक्टिविटी को व्यवस्थित करना है. इसके लिये सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर स्थिति व्यवस्थित करनी है. पुलिस सेक्टर पदाधिकारी भी क्षेत्र के अवांछित तत्वों को चिन्हित करेंगे, जिससे फ्री एंड फेयर चुनाव संभव होगा. प्रशासन फ्री एंड फेयर चुनाव के लिये कृत संकल्पित है. वहीं सभी एआरओ को बढिया से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया. सोमवार से दूसरे चरण के लिये नामांकन शुरू होगा. नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन अवश्य कराना है. मौके पर पकड़ीदयाल एसडीओ सह मधुबन की निर्वाची पदाधिकारी मंगला कुमारी,एडीएम,अवर निर्वाची पदाधिकारी आदित्य राज,समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष,सीओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

