Motihari: मेातिहारी.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा. लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार दास के निर्देश के आलोक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नितिन त्रिपाठी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक में सहायक नियंत्रक माप एवं तौल , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सचिव विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बताया गया कि सभी सुलहनीय वादों को पदाधिकारीगण चिन्हित करें एवं उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को अगले दो दिनों में उपलब्ध करा दें. उनके द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, धारा 138 एन आई एक्ट मामले, ट्रैफिक चालान के मामले,वाहन दुर्घटना दावा सिविल सूट, मापतौल, श्रम वाद, बैंक ऋण वसूली मामले, नीलम पत्रवाद इत्यादि से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाता है जो बिल्कुल निः शुल्क होता है. उनके द्वारा अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाकर निपटारा कराने की अपील भी की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

