Motihari: रक्सौल. मतदाता पुनरीक्षण के बाद बीएलओ के द्वारा किए गए रिपोर्ट के आधार पर 10-रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में 21 हजार 5 सौ लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. हटाए गए लोगों का संबंधित बूथों पर सोमवार को चप्सा किया गया है. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जांच के बाद 21 हजार 5 सौ वैसे लोग जिनका दो जगह मतदाता सूची में नाम था, या वैसे जो दूसरे जगह जा चुके है साथ ही जिनकी मौत हो गयी है. वैसे सभी नामों को वोटर लिस्ट से हटाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि सूची चप्सा किये जाने के बाद दावा आपत्ति का भी समय दिया गया है. विलोपित किए गए किसी भी नाम को लेकर यदि किसी को कोई समस्या है तो साक्ष्य के साथ आवेदन कर सकते है. सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश ने अपनी देखरेख में प्रखंड कार्यालय परिसर में सार्वजनिक तौर पर वैसे मतदाताओं की सूची को सार्वजनिक किया, जिनका नाम कटा है. साथ ही, उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर भी अलग से सूची लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

