मोतिहारी. सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में नयी व्यवस्था के तहत जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कार्य दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगा. सरकार के द्वारा इस नयी व्यवस्था को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लाेगों का अब प्रखंड कार्यालय आने का झंझट खत्म हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. सत्येन्द्र परासर ने बताया कि पंचायत सचिव ही अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. लेकिन सरकार ने इसमें एक मानक तय कर दिया है जो लोगों के सहूलियत के लिए ही है. बीडीओ ने बताया कि एक माह के बच्चे का प्रमाण पत्र बिना कागज के ही पंचायत सचिव बना देगें. इसके लिए कोई शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है. अगर बच्चे की आयु एक माह से अधिक और एक साल तक है तो उसके लिए प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी अनुंशसा आवेदन पर करेंगें और उसके साथ नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र देना होगा. उसके बाद पंचायत सचिव निर्गत कर देंगे और इससे ऊपर के आयु के जन्म प्रमाण के लिए बीडीओ की अनुंशसा होगी और इसमें शपथ पत्र एसडीओ स्तर से लगेगा. लेकिन सभी प्रमाण पत्र निर्गत पंचायत सचिव करेंगे. प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि अभी लॉगिन ऑइडी नयी व्यवस्था के तहत जेनरेट नहीं हुआ है. जिससे कार्य प्रभावित है लेकिन जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है