Motihari: कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित पंचायत के मिर्चाइया गांव में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार बैरिया गांव निवासी 55 वर्षीय जोगिंदर माझी के रूप में हुई है. वह मिर्चाइया गांव में रजनीश कुमार पाण्डेय के घर पर रहकर मजदूरी कर रहा था. जानकारी अनुसार जोगिंदर माझी गांव के पास स्थित चंवर की ओर गया था. जहां अचानक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

