Motihari: मोतिहारी. शहर के बेलबनवा स्थित पार्षद संघ कार्यालय में नगर निगम के पार्षदों की बैठक पार्षद संघ की अध्यक्ष विभा देवी के प्रतिनिधि सचिन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वार्ड संख्या 17 की पार्षद सायरा खातून के दामाद बरियारपुर निवासी मोहम्मद परवेज आलम की 25 सितंबर को रहमानिया हॉस्पिटल में हुई मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की गयी. बैठक में निगम पार्षद वार्ड संख्या 17 की पार्षद सायरा खातून के पुत्र मोहम्मद माजिद ने कहा कि मेरे बहनोई की मृत्यु हॉस्पिटल की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण हुई है. किडनी स्टोन का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ और आपरेशन के बाद आईसीयू में लाकर रखा गया, जहां बार-बार कहने के बावजूद परिजनों को मिलने नहीं दिया गया. निगम पार्षदों ने बैठक में प्रशासन से इस घटना के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. बैठक में राकेश सिंह, रोचक झा, मुकुल वर्मा, अंकित गुप्ता, रामप्रवेश राम, राजेश राम, शंभु कुमार सोनी, अजय सिंह, मिन्टू, उतम दास, जय सिंह, भोला पासवान, महमद समीर, संजू निषाद, धीरज जायसवाल, हरेन्द्र पटेल , सन्टू सिंह, सत्यप्रकाश, मुजाहिद आलम, अमरजित कुमार, चेतन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

