Bihar News: होली के दिन मोतिहारी में मुखिया के दरवाजे पर विवाद छिड़ गया और जमकर चाकूबाजी हुई. इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत चाकू लगने से हो गयी जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. होली पर हुए इस खूनी संग्राम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत की इस घटना से सनसनी फैली हुई है.
मुखिया के दरवाजे पर होली मिलन समारोह में झड़प
मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय के दरवाजे पर होली के दिन दो पक्षों में आपस में नोकझोंक हो गयी. इस विवाद में चाकूबाजी शुरू हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हैं.मृतक उक्त गांव के शिवपुजन राय का 19 वर्षीय रोहित कुमार है.तीन घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों का इलाज चल रहा है.
ALSO READ: बिहार के मुंगेर में होली का गाना बजाने पर मारी ताबड़तोड़ गोली, किशोर की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर
क्या है मामला?
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेजा. जानकारी के अनुसार, उक्त पंचायत के मुखिया के दरवाजे पर होली पर्व को लेकर भोजन का कार्यक्रम चल रहा था.इसी बिच दो पक्षों के बीच विवाद हो गया.इसी क्रम में चाकू से वार करने से एक लड़के की मौत घटना स्थल पर ही गई.वहीं तीन लोग घायल हुए.
मुखिया समेत 13 लोग गिरफ्तार
इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया की पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकू चली. चाकू के हमले से एक लड़के की मौत हो चुकी है.तीन लोग घायल है.जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले में उक्त पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय,विश्वनाथ राय,सुनील राय सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.अभी तक आवेदन नही मिला है.