Motihari: पताही . प्रखंड के 15 पंचायतो में पिछले पांच माह से मनरेगा योजना का काम बंद होने से मनरेगा मजदूरों को रोजगार नही मिल पा रहा है . रोजगार नही मिलने से मनरेगा मजदूर मजबूरी में दुसरे प्रदेश में रोजगार के लिये जा रहे है . प्रखंड के देवापुर पंचायत सहित कई पंचायतो में मनरेगा योजना से योजना के चयन के बाद स्टीमेट बनकर तैयार है . जिसके बाद भी योजना शुरू नही हो सका है . अचार संहिता का हवाला देकर चुनाव के समय मनरेगा योजना से मजदूरों को रोजगार नही मिल सका . अचार संहिता खत्म होने के बाद मनरेगा मजदूर मनरेगा कार्यालय एवं पंचायत रोजगार सेवक के यहां काम के लिये चक्कर लगाते दिख रहे है . हला की मनरेगा योजना से पौधारोपण एवं आवास योजना में लगे मनरेगा योजना के मजदूरों को भुगतान हुआ है . जिसकी संख्या सीमित है. प्रभारी पीओ ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि अचार संहिता खत्म हो गया है . सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में कार्य शुरू होगा जिसके बाद जल्द ही सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा . जेई एवं रोजगार सेवक के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

