23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

motihari: राजद के संगठनात्मक चुनाव में फिर जिलाध्यक्ष बने विधायक मनोज

जिला निर्वाचन पदाधिकारी केदारनाथ प्रसाद गुप्ता पूर्व विधायक की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ हुई.

मोतिहारी. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पूर्वी चंपारण में जिलाध्यक्ष एवं जिला कमेटी निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी केदारनाथ प्रसाद गुप्ता पूर्व विधायक की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ हुई. जिसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान महासचिव तथा डेली गेटों ने निर्वाचन प्रक्रिया हेतु भाग लिया. जिसमें जिलाध्यक्ष का चुनाव जिला कमेटी का गठन एवं राज्य डेली गेट का चयन सभी विधानसभा से हुआ. इस कार्यक्रम का संचालन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नंदू यादव ने किया. पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष पद हेतु मनोज कुमार यादव विधायक कल्याणपुरने अपना नामांकन दाखिल किया. निर्धारित समय सीमा की अंतर्गत दूसरा कोई व्यक्ति जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. तदोपरांत आम सहमति से मनोज कुमार यादव को जिला निर्वाचि पदाधिकारी केदारनाथ प्रसाद पूर्व विधायक एवं सहायक निर्वाचि पदाधिकारी नंदू यादव ने निर्वाचित घोषित कर सटिफिकेट दिया. जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसकी संख्या 31 है. इस अवसर पर निर्वाचित राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मोतिहारी लोकसभा के 12 विधानसभा में 2025 में एनडीए गठबंधन का खात्मा हो जाएगा .बिहार के 2025 विधानसभा में इंडिया गठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. इस अवसर पर मेयर प्रीती गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, प्रधान महासचिव सुरेश सहनी, अरुण कुशवाहा, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, लालबाबू खान, पूनम देवी, इनामुल हक, मुनि लाल यादव, बदरुल हक, हुल, केदार सिंह, हसीब राजा, शौकी लाल साहनी इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel