Motihari: पहाड़पुर. स्थानीय विधायक सुनिलमणी तिवारी ने पहाड़पुर पहुंचकर आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. उक्त सड़कों में कमाल पिपरा कुर्मटोला वार्ड नं 01 में , नीरपुर से बनकटवा तक, सरेयां चैन पट्टी से सतनामी मठ के पास तक, सरेयां प्रताप टोला से लेकर मदरसा तक, पीडब्ल्यूडी रोड से अमवा गदीआनी तक सहित आठ सड़कों का एक समारोह आयोजित कर विधायक ने शिलान्यास किया. विधायक ने संवेदक को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त सभी सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए. सड़कों के निर्माण में कोई समझौता नही होना चाहिए. उपस्थित लोगों को बताया कि पुरे विधानसभा क्षेत्र में 106 सड़कों का टेंडर हो चुका है. विधानसभा चुनाव से पहले शेष सभी सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. मौके पर संवेदक मुन्ना कुमार सिंह, दीनदयाल सिंह संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार शुक्ला, सुदामा सिंह, दिवाकर कुमार, सनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

