Motihari: मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में आयोजित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा में पहुंची एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग करते एक बदमाश पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ जमकर कर धुनाई की, उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार बदमाश शत्रुधन कुमार भेलाही पिपरिया का रहने वाला है. घटना को लेकर रघुनाथपुर की रहने वाली लालसा देवी ने थाने में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह चुनावी भाषण सुनने स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में गयी थी. भीड़ का फायदा उठा एक बदमाश ने उनके गले से सोने का चेन नोच लिया. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उस बदमाश को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

