Motihari: मधुबन.गड़हिया बाजार थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में आपस में चार दिन पूर्व हुई मारपीट जख्मी की मौत का मामला सामने आया है.सूचना पर गड़हिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कै लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.मृतक कोठिया गांव के देवनन्दन रामका 45 वर्षीय पुत्र सिकिंदर है.बताया जाता चार रोज पूर्व आपस में ही मारपीट की घटना हुई थी.जिसमें सिकिंदर जख्मी हो गया था.दूसरे जगह से इलाज कराने के बाद घर लौटा था.रविवार को तबियत अचानक बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन लेकर पहुंचे.जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.मोतिहारी जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.गड़हिया बाजार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

