Motihari: घोड़ासहन. रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खंड के स्थानीय स्टेशन स्थित पुरनहिया रेलवे ढाला के निकट गुरुवार की संध्या ट्रेन संख्या 22554 अंतोदय एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव निवासी विद्यासागर राय (55) के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक रेलवे ट्रैक किनारे मवेशियों को चारा रहा था. इसी क्रम में सीतामढ़ी की ओर से तेजी से आ रही 22554 अंत्योदय एक्सप्रेस के चपेट में आ गया जिससे सिर में चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन फानन में घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में कर घर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

