31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरसिद्धि के कनछेदवा में 15 कट्ठा जमीन विवाद में अधेड़ की मौत

हरसिद्धि के कनछेदवा गांव में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में घायल सुरेंद्र प्रसाद (55) की मौत हो गयी.

मोतिहारी . हरसिद्धि के कनछेदवा गांव में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में घायल सुरेंद्र प्रसाद (55) की मौत हो गयी. वहीं मृतक के चचेरे भाई छोटेलाल प्रसाद, दिलीप कुमार, लखन प्रसाद व बसंत प्रसाद भी जख्मी है, सभी को सदर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार सुबह लगभग साढे आठ बजे की है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायलों से घटना के सबंध में जानकारी ली. साथ ही हरसिद्धि थानाध्यक्ष को हमलावरों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में इलाजरत छोटेलाल ने बताया कि सोमवार सुबह लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ सुधांधु कश्यप व श्रीकांत सिंह सहित अन्य लोग हरवे हथियार के बल पर उसकी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे,जबकि उक्त 15 कठ्ठा 19 धूर जमीन वर्ष 1921 से सुरेंद्र के कब्जे में है. विरोध करने पर उक्त सभी हमलावरों ने सुरेंद्र को लाठी-डंडा से मार अधमरा कर दिया. चिल्लाने की आवाज पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें बचाने गया तो हमलावर अंधा धुन लाठी-डंडा चलाने लगे, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को अंजाम देकर सभी धमकी देते हुए चले गये. आनन-फानन में परिजन सभी को इलाज के लिए पीएचसी लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर सुरेंद्र प्रसाद न दम तोड़ दिया. सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. अरेराज डीएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसएसबी का जवान है मृतक का पुत्र, पिता का शव देख फफक पड़ा सुरेंद्र को एक पुत्र व दो पुत्री है. दोनों पुत्री की शादी हो चुकी है. वहीं पुत्र प्रदीप कुमार एसएसबी कैंप पीपराकोठी में पदस्थापित है. वह भी घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचा. पिता का शव देख फफक पड़ा. वहीं पति की मौत से लालसा देवी बदहवास थी. उसका रो-रो कर बूरा हाला था. वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel