मोतिहारी. एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती नीलम सिंह एवं प्रो वाइस चेयरपर्सन डॉ. खुशबू कुमारी ने किया.प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया.प्राइमरी श्रेणीमें प्रथम स्थान पर टोपाज़ सदन – कक्षा की संस्कृति मिश्रा, अदिति कुमारी , प्राची प्रिया, दीक्षा कुमारी, आरोही प्रिया, मीनाक्षी कुमारी , अनन्या श्रेष्ठ, रुपाली कुमारी, अंशु कुमारी रहीं .सब-जूनियर में प्रथम स्थान पर टोपाज़ सदन- कक्षा पांचवी एम.एस की मीनाक्षी श्री, काव्या कुमारी, कक्षा – छठी एम.एस की ख़ुशी कुमारी,लक्ष्मी रानी,सत्या कुमारी, तनिषा शर्मा, गुनगुन कुमारी, कृतिका श्रीवास्तव, जिज्ञाषा रानी रहीं.जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान – एमराल्ड सदन- कक्षा सातवी एम.एस की आदित्या कुमारी , कृति कुमारी, अरुणा सिंह, आराध्या, अर्पिता आर्य रही.सीनियर श्रेणी में प्रथम स्थान पर एमराल्ड सदन- कक्षा नौवी एम.एस की कनिष्का कुमारी, कक्षा नौवी एफ.डी की पलक कुमारी रही. वहीं हंदी प्रतियोगिता में प्राइमरी श्रेणी में प्रथम स्थान पर सफायर सदन- कक्षा चौथी एम.एस की संस्कृति ,द्वितीय स्थान – रूबी सदन – कक्षा चौथी एम.एस की तृप्ति भारती ,तृतीय स्थान – सफायर सदन- कक्षा चौथी एम.एस की श्रेया भारती रहीं.सब-जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान – सफायर सदन- कक्षा छठी एम.एस की अक्षिता ,द्वितीय स्थान – सफायर सदन – कक्षा पाचवी एम.एस की रितिका व तृतीय स्थान – टोपाज़ सदन- कक्षा छठी एम.एस की साक्षी कुमारी रही.जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान पर टोपाज़ सदन की कक्षा सातवी एम.एस की अनन्या राज द्वितीय स्थान – टोपाज़ सदन- कक्षा आठवी एम.एस की रितिका कुमारीव तृतीय स्थान – एमराल्ड सदन- कक्षा आठवी एम.एस की अनुष्का कुमारी रही.वहीं सीनियर श्रेणी में प्रथम स्थान पर सफायर सदन- कक्षा दसवी आरएस की वर्षा द्वितीय स्थान – टोपाज़ सदन- कक्षा दसवी आरएस की पलक कुमारी पथा तृतीय स्थान – एमराल्ड सदन – कक्षा दसवी आर. एस की अंजली कुमारी रही.मौके पर पूजा कुमारी, नम्रता शर्मा, सुमन वर्मा, अंशिका कुमारी, कृति कुमारी, गोल्डी कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रगति कुमारी, कुमारी प्राची, अशुतोष कुमार सिंह एवं ब्रज भूषण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

