Motihari : हरसिद्धि. कनछेदवा गांव में हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के बचे हिस्से पर काम शुरू करने को लेकर बुधवार को अहम बैठक हुई. रेलवे के पदाधिकारी ने प्रशासनिक अफसरों के साथ आम जनता से बातचीत की. बैठक में अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, आरओ रामसेवक पासवान और हरसिद्धि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे. गांव के लोगों ने रेल लाइन के निर्माण पर खुशी जताई, लेकिन जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की. अफसरों ने बताया कि मुआवजा से जुड़ा मामला लारा कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे सभी को तय मूल्य देगा. गांव वालों ने बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम हरसिद्धि की जगह कनछेदवा रखने की मांग की. अफसरों ने भरोसा दिया कि यह मांग उच्च स्तर तक पहुंचाई जाएगी. अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अरेराज एसडीओ के प्रयास से गांव वालों ने सहयोग का भरोसा दिया है. सभी ने रेल लाइन के काम में साथ देने की बात कही. इस मौके पर नरेंद्र नाथ सिंह, वशिष्ठ सिंह, नागेश्वर सिंह, द्वारिका सिंह, मदन सिंह, राजू कुमार सिंह, बसंत ठाकुर, सुरेश कुंवर सुनील कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, रोशन कुमार और पंकज सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

