Motihari: मधुबन. पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर जिले से लगने वाले थाना व अनुमंडलों के पुलिस पदाधिकारियों की समन्वय बैठक बुधवार को हुई. बैठक में दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने के साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई के सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ .इसके साथ एक सामूहिक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र की सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ त्वरित कार्रवाई में कार्रवाई में सफलता प्राप्त हो सके. सीमावर्ती क्षेत्र में कम्बाइंड चेकपोस्ट, सीमावर्ती क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध सामूहिक कार्रवाई, वांटेड व सक्रिय अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये सामूहिक छापेमारी अभियान चलाने में एक दूसरे को मदद करने पर सहमति बनी. पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिये दोनों जिलों के पदाधिकारियों के बीच सहमति के आधार कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी .इस रणनीति का पालन सभी एसडीपीओ व संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों के द्वारा किया जायेगा. मौके पर पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन, चकिया डीएसपी संतोष कुमार, मुजफ्फरपुर पूर्वी वन के डीएसपी अलय वत्स, मुजफ्फरपुर पश्चिमी वन की डीएसपी सुचित्रा कुमारी, राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ,मेहसी थानाध्यक्ष शानू गौरव समेत मोतिपुर,शिवाईपट्टी, कल्याणपुर,बरूराज समेत चकिया,शिवाईपट्टी,मोतिपुर,बरूराज सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

