Motihari: रामगढ़वा. आगामी 24 अगस्त को सुगौली के श्री सरयू प्रसाद नायक कॉलेज में आयोजित होनेवाले एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर लोजपा (रा) के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लोहा पाण्डेय ने कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में लोजपा(रा) की भागीदारी अधिक होनी चाहिए. उन्होंने सुगौली व रामगढ़वा से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को आने जाने की सभी व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय नेता रामजी पासवान ने की और संचालन जिला अध्यक्ष राजदेव पासवान ने किया. मौके पर जिला युवा अध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर, आलोक श्रीवास्तव, अजीत पासवान, भोला पासवान, बद्री पासवान, योगेश कुशवाहा, छोटन सिंह, प्रकाश मिश्र, राम अनूप तिवारी, सोनू पचौरी, जितेन्द्र शर्मा, विकास कुमार सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

