Motihari : रक्सौल .भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चौकी में गुरुवार को मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. उत्तर बिहार के प्रसिद्ध अस्पतालों में शामिल एसआरपी मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. सूजीत कुमार के नेतृत्व की टीम के द्वारा यहां आइसीपी में काम करने वाले कर्मियों और स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया. कैंप के दौरान एसआरपी के निदेशक डॉ. सूजीत ने बताया कि भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हो रही है. शरीर में छोटी परेशानी को लोग नजरअंदाज कर देते है, जिसका परिणाम बाद में गंभीर हो जाता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने शरीर की जांच एक निश्चित अंतराल पर करा लेनी चाहिए, इससे रोगों को पहचान करने में आसानी होती है तो समय रहते इलाज शुरू हो पाता है. गुरुवार को आयोजित मेडिकल कैंप में 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें मुख्य रूप से नि:शुल्क सुगर, यूरिक एसीड, बीपी आदि की जांच की गयी. कैंप के बाद टीम में शामिल मेडिकल के सदस्यों को आइसीपी प्रबंधन के द्वारा सम्मानित भी किया गया. मौके पर विमल सर्राफ, मो. निजामुदिन, डॉ. एस के सिंह, डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. मनीता, डॉ. इजहार, डॉ. अबदुल्लाह, डॉ. प्रितम, डॉ. एस के मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण, नबीउल्लाह, आशीष, प्रियंका, शामली, रेखा, निशा, राजीव, कुंदन, समीर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

