24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Motihari: मैत्री पुल पर एसएसबी का अस्थायी पोस्ट निर्माण को ले मैत्री संघ ने जताया विरोध

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के द्वारा अस्थायी पोस्ट के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.

Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के द्वारा अस्थायी पोस्ट के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. जिसको लेकर नेपाल-भारत विश्व मैत्री संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण मैनाली ने मैत्री पुल का दौरा किया व भारत के कस्टम तथा इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मैत्री पुल पर बने एसएसबी पोस्ट का विरोध जताया. इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेपाल-भारत विश्व मैत्री संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण मैनाली ने कहा कि मैत्री पुल नो मेंस लैंड पर स्थित है और वहां किसी भी तरह का निर्माण अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि पैदल आवाजाही के रास्ते पर एसएसबी के द्वारा पोस्ट बना दिया गया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आशंका जताया कि दशकों पुराने मैत्री संबंधों में दरार आ सकती है. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का रिश्ता हमेशा से बेटी-रोटी का रहा है और दोनों देशों ने सदैव मित्रता को प्राथमिकता दी है. लेकिन इस प्रकार का निर्माण कार्य आपसी संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने एतराज जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही मैत्री पुल से एसएसबी पोस्ट नहीं हटाया गया, तो उनकी संस्था भारत सरकार से इस संबंध में भारतीय दूतावास के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एसएसबी द्वारा इसी स्थान पर पोस्ट का निर्माण किया गया था, जिसे विरोध के बाद हटा दिया गया था. अब पुनः उसी स्थान पर पोस्ट बनाना दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है. नेपाल-भारत विश्व मैत्री संघ ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए जल्द समाधान की मांग की है, ताकि दोनों देशों के नागरिकों के बीच पारंपरिक संबंधों में कोई बाधा न आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी