Motihari: पिपरा. मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के चिन्तामनपुर कुंवरपुर हाल्ट पर प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद किया गया. ट्रेन से कटकर सिर से धड़ से अलग हो गया था सूचना पर जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. मामले कि पुष्टि करते हुए पिपरा थाना अध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि कुंवरपुर रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर युवक और युवती का कटा शव पड़ा था. शव बरामद कर जीआरपी पुलिस ले गयी है. बताया कि मृतक युवती के शव कि पहचान उसके आधार कार्ड से हुई है. बताया कि मृतक युवती कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पीपरा खेम निवासी शोभा कुमारी के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

