Motihari: हरसिद्धि. बैरियाडीह पंचायत के वार्ड संख्या 12 धवहि में रविवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गयी. आग से रीता देवी पति हकीम पटेल और सोनम देवी पति बृजकिशोर पटेल के घर पूरी तरह जल गई. दोनों परिवारों को भारी नुकसान हुआ. अग्नि पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक आग लगी. घर में बेटी की शादी के लिए रखा गया ट्रंक, कपड़े, साड़ी, गहना, गेहूं के बोरे, अनाज और अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. डायल 112 पर सूचना दी गई. पुलिस पहुंची. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. पंचायत के मुखिया पति ललन सहनी भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. अंचलाधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि आवेदन मिला है. कर्मचारी को भेजकर जांच करवाई गई है. पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी. घर में दो दिन बाद बेटी की शादी होने वाली थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

