रक्सौल. शहर के मेन रोड स्थित पंकज वाटिका में लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल की महिला शक्ति द्वारा सावन की रिमझिम फुहार के बीच हर्षोल्लास से सावन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की संयोजिका लायंस क्लब रक्सौल की उपाध्यक्ष प्रियंका सोनी ने इस बात को रेखांकित किया कि लायंस क्लब रक्सौल द्वारा हर वर्ष सावन महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के साथ ही महिलाओं में सामाजिक जागरूकता और सेवा के प्रति प्रोत्साहन देना है. इस कार्यक्रम में क्लब के सभी महिला सदस्य सावन के पारंपरिक परिधान हरे रंग की साड़ी में सज्जित हो माहौल को सावनमय बनाते हुए सावन महोत्सव का आनंद लेती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक ऐसा अवसर होता है जब सभी सदस्य एक साथ कार्यक्रम में शामिल होते हैं सांस्कृतिक एकता एवं सामाजिक बंधनों को और अधिक मजबूत करते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ समाज , पर्यावरण एवं सेवा के क्षेत्र में और अच्छा करने का संकल्प लेते हैं. इस मौके पर उपस्थित लायनेस नीलम हिसारिया ने कहा कि आज कार्यक्रम में विशेष स्वादिष्ट व्यंजन के साथ गीत संगीत, नृत्य,अंताक्षरी, हाउजी एवं अन्य मनोरंजक गेम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी महिला सदस्यों के साथ बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया. अंत में कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक समरसता को बढ़ाने के साथ मानव सेवा एवं पर्यावरण सेवा के साथ महिला एवं बाल विकास की प्रतिबद्धता के साथ हुआ. मौके पर लायंस क्लब रक्सौल की उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी , लायन नूतन चौरसिया, लायन नीलम हिसारिया, लायन ममता गुप्ता, लायन पूनम गुप्ता, लायन सरिता खत्री, लायन गीता कुशवाहा, लायन शिल्पी भरतिया,लायन दीपा कुमारी, लायन ऋतन देवी एवं आमंत्रित सदस्यों में सोनू काबरा एवं शिखा रंजन आदि उपस्थित रहीं. इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल कुमार सर्राफ ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

