Motihari : मोतिहारी/मीनापुर (मुजफ्फरपुर). थाना क्षेत्र के बहबल बाजार चौक के समीप युवती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. किराये के मकान में रह रही युवती का गला रेत कर मौत का घाट उतार दिया गया. घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की है. मां के गला के आसपास व हाथ में चाकू लगा है. उसे भी इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सुबह में थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने जांच के लिए नमूना इकट्ठा किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. बाद में ग्रामीण एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मृतका की शिनाख्त पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के डुलमा गांव निवासी भरत प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री तन्नू कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के भाई राहुल कुमार का कहना है कि बहबल बाजार चौक पर उमाशंकर सहनी के मकान में विगत पांच वर्षों से हमारी मां प्रतिभा देवी, तन्नू व मैं किराए के मकान में दो मंजिल पर रहते हैं. मेरे पिताजी गांव में ही रहते हैं. माता-पिता में अच्छा संबंध नहीं होने के कारण किराए के मकान में रहना पड़ रहा है. मैं एयरटेल कंपनी में सेल्समैन का काम देखता हूं. हमारी बहन एलपी शाही लॉ कॉलेज की छात्रा है. मुझे रात को ही घटना की जानकारी मिली. मैं डेरा पर पहुंचा तो मां ने बताया कि तीन अज्ञात आदमी आगे से दीवार व रेलिंग के सहारे दूसरे मंजिल पर चढ़कर मेरे रूम की खिड़की तोड़कर घुस गये. वह हम पर चाकू चला रहा था. तन्नू बचाने आयी तब तन्नू को पकड़ कर फर्श पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. उसकी मौत वहीं पर हो गयी. राहुल ने बताया कि यहां से तीन किमी दक्षिण मुस्तफापुर गांव में मेरा ननिहाल है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि मृतका की मां प्रतिभा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला संदिग्ध है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

