Motihari: मोतिहारी . शहर के राजाबाजार मोहल्ला में कोयला कारोबारी चाकूमार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिया. घायल कारोबारी मुरारी सहनी राजाबाजार पूर्वी गोपालपुर मोहल्ले का रहने वाला है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर उसने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें राजाबाजार के ही पंजुम सहनी, सोनी महतो के अलावा अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार को लखौरा चिमनी से कामेश्वर यादव से कोयला का बकाया पैसा लेकर वापस लौट रहा था. राजाबाजार पहुंचा तो पहले से घात लगाये उक्त आरोपियों ने घेर लिया. गाली गलौज करते हुए पैस देने को कहा. इंकार करने पर गर्दन में गमछा लपेट जमीन पर पटक दिया, उसके बाद पंजुम ने पॉकेट से चाकू निकाल हत्या की नियत से सिर पर हमला कर दिया. उसके बाद पॉकेट से डेढ़ लाख कैश छीन सभी फरार हो गये. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट व चाकूबाजी हुई है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी पंजुम सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

