Motihari: पिपरा. पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामन पुर खास टोला गांव में अज्ञात चोरों द्बारा ग्रामीण ग्रृजेश सिंह के घर के पिछले दरवाजा का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपये नगदी सहित लगभग 15 लाख रुपए कि आभूषण चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गृह स्वामी के पुत्र ईनजियर धिरेन्द्र कुमार ने पिपरा थाना में आवेदन देकर कहा है कि पिता ग्रृजेश सिंह का एकाएक व्रेन हेमरेज हो गया. जिसका ईलाज कराने पुरे परिवार घर में ताला मारकर पटना चले गये थे. इसी क्रम में 17 नवम्बर को जब पटना से घर वापस आये तो देखा कि घर के पिछवाडे के दरवाजे के ताला तोड़ कर आलमारी में रखे 15 हजार रुपये नगदी तथा लगभग 15 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया गया है आवेदन में लिखा है कि चोरी गयी जेवरात मे सोने का हार एक पीस अंगुठी , दो पीस नथिया, दो पीस टीका, दो पीस कान का बाली, दो पीस बाउटी, दो पीस चांदी का डरकर, दो पीस पान पता, 4 पीस कशैली, 5 पीस बाला, 2 पीस पायल, 6 पीस पाजेब, आदि अज्ञात चोरों ने घर में रखे आलमारी का ताला तोड़ कर चोरी किया है . चोरी के आवेदन कि पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि मामले में जांच किया जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

