Motihari: मोतिहारी. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. एलपीजी बॉटलिंग प्लांट छपरा बहस के सेमरा में संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें सात कर्मियों ने रक्तदान किया. रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए इस स्वास्थ्य के कई मायने में लाभ होता है. मौके पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रबंधक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट ने रक्तदान कर किया व अपने प्लांट के सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना मानवता की सेवा है और आपको इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. रक्तदान शिविर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मी सुमन कुमार,राजीव कुमार,आशुतोष कुमार, अजीत कुमार, शिवम पाल, मनदीप कुमार,अर्जुन ने रक्तदान किया. इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रधान सहायक रूपक वर्मा, लैब टेक्नीशियन कुमार अमृत व सहायक विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

