Motihari: गोविंदगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश के आलोक में 19 नवंबर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होगी.कमल रुद्र इंटर विभेंस कॉलेज अरेराज के प्राचार्य डा. नजमुल हसन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सेंटअप परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.परीक्षा 19 से 26 नवंबर तक दोनों पालियों में कराई जायेगी.उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में नियमित व स्वतंत्र कोटि की छात्राओं का इस परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा.इस परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं का प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत नहीं किया जाएगा,जिसकी सारी जिम्मेवारी स्वयं छात्राओं की मानी जाएगी.प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा ससमय,कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

