Motihari: हरसिद्धि .
हसुआहा मानिकपुर पंचायत के हसुआहा गांव में सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. स्थानीय मुखिया तसरीफ आलम खान उर्फ कस्तूरी खान व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही और सभी ने इस पहल का स्वागत किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि अब तक हसुआहा मानिकपुर पंचायत के लोगों को इलाज के लिए करीब 10–15 किलोमीटर दूर हरसिद्धि जाना पड़ता था. रास्ता लंबा होने के कारण मरीजों को समय पर इलाज मिलना मुश्किल हो जाता था. कई बार गंभीर स्थिति वाले मरीजों को एंबुलेंस मिलने में भी दिक्कतें आती थीं. उन्होंने कहा कि इस नए उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से गांव और आसपास के ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत होगी. अब प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उन्हें अपने ही गांव में मिल जाएंगी व सामान्य बीमारियों का उपचार तुरंत संभव हो सकेगा. उद्घाटन के मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी इस पहल को सराहा. उनका कहना था कि लंबे समय से वे स्वास्थ्य सुविधा की मांग कर रहे थे. आज उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से गांववासियों को राहत मिली है और खासकर गरीब तथा बुजुर्ग वर्ग को इसका सीधा लाभ मिलेगा. मौके पर एएनएम रंगीला कुमारी, प्रीति कुमारी, बुचुन सिंह, राजन सिंह, रजनीश सिंह, अनंटू सिंह, अंजू कुमारी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए. सभी ने इस अवसर पर केंद्र के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

