11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इच्छा शक्ति प्रबल हो तो परिणाम हमेशा अनुकूल होंगे : प्राचार्य

स्थानीय शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय का 55वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया गया.

चकिया.स्थानीय शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय का 55वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया. इस मौके पर दानदाता परिवार के सदस्य ज्ञानेश्वर गौतम, श्वेताभ कुमार और अभय गुप्ता भी मौजूद थे. मुख्य कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित किया गया. जहां अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने सबसे पहले दानदाता परिवार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने महाविद्यालय को महान विभूतियों के कृतित्व का प्रतिफल बताया. उन्होंने कहा कि इस बार विशुद्ध शैक्षणिक माहौल में स्थापना दिवस मनाने का प्रयास किया गया है. प्राचार्य ने कहा कि जहां शिक्षा है वहीं आर्थिक समृद्धि है.अगर आपकी इच्छाशक्ति प्रबल हो तो परिणाम हमेशा अनुकूल होंगे. उन्होंने कहा कि अगर गुरु का उद्देश्य दृढ़ हो तो शिष्य निश्चित रूप से उच्चतम शिखर पर पहुंचता है. उन्होंने बताया कि नवंबर तक महाविद्यालय में सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना है. प्राचार्य बीरेंद्र कुमार सिंह ने अभिभावकों से विशेष रूप से सहयोग की अपील की. कार्यक्रम को ज्ञानेश्वर गौतम, रामाकांत पांडे, सुमन लाल राय, दिगम्बर झा, दीपक कुमार रजक, सन्नी कुमार और आकांक्षा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने प्राचार्य बीरेंद्र कुमार सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की सराहना की.इस अवसर पर प्राचार्य सहित आगंतुक अतिथियों ने केक भी काटा.कार्यक्रम का संचालन धनंजय कुमार सिंह ने किया.इस मौके पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें