Motihari: मोतिहारी.शहर के लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ मृगेंद्र कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष बिश्नोई,अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रविरंजन सिंह व मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य प्रो मृगेंद्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषियों को किसी हीन भावना से ग्रसित होने की जरूरत नहीं है. जरूरत है कि हिंदी के बारीकियों को समझने की. हिंदी रूपी मकान को अपनी दरवाजे और खिड़कियों को खोले रखने की जरूरत है ताकि हर तरफ से अच्छी चीजें आ सक. कार्यक्रम में हिंदी भाषा और राष्ट्रीय एकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय भारत में अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा के लिए चुनौती है रखा गया था. अपने प्रिय हिंदी साहित्यकार विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ मधुबाला मौर्या, डॉ प्रभाकर कुमार तथा डॉ रविरंजन सिंह थे. जबकि वाद विवाद और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में डॉ संतोष बिश्नोई, डॉ दीपक कुमार और डॉ कस्तूरी शिवम् सौन्दर्यम उपस्थित रहे. मंच संचालन पूजा कुमारी और नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के आयोजन में मिथलेश,मणिकांत, मोनू, सोनू, सूरज, मयंक, हेमा, मिथलेश, रत्नेश, सौरभ, अभिषेक आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

