Motihari: तुरकौलिया. प्रखंड क्षेत्र के जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के मिडिल स्कूल पुलवाघाट के हेडमास्टर उमेश कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने निलंबित कर दिया हैं. उनके खिलाफ उक्त विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरदेव राय ने डीईओ सहित अन्य पदाधिकारी को पत्र देकर एमडीएम सहित अन्य विद्यालय के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. अध्यक्ष के आवेदन के आलोक में उक्त विद्यालय का जांच डीपीओ पहलाद गुप्ता व बी ई ओ जितेंद्र कुमार ने अलग अलग किया था. जांच में एमडीएम पंजी संधारण नहीं मिला. साथही बच्चो की उपस्थिति बढ़ाकर दर्शया हुआ पाया गया था. अन्य विकास कार्यों में भी अनियमिता मिलने की बात कही जा रही हैं. हेडमास्टर उमेश कुमार ने दोनों पदाधिकारी के स्पष्टीकरण का कोई जबाब नहीं दिया. जो हठधर्मिता का धोतक हैं. बीईओ श्री जितेंद्र ने बताया कि एम डी एम योजना में गड़बड़ी को लेकर हेडमास्टर उमेश कुमार पर करवाई की गयी हैं. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बी ई ओ चिरैया के कार्यालय को बनाया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

