Motihari: मोतिहारी. विद्यालय में मिली अनियमितता के आरोप में मध्य विद्यालय पडरी बालक ढाका के प्रधानाध्यापक मो तहसीनुज्जमा को निलंबित कर दिया गया है.निलंबन अवधी में इनका मुख्यालय बीआरसी मोतिहारी बनया गया है.इस संबंध में डीइओ राजन कुमार गिरी ने कार्यालय आदेश जारी किया है.डीइओ ने बताया कि निर्वाचन कार्य के अनुश्रवण के दौरान 11 नवंबर को उक्त विद्यालय का अनुश्रवण किया गया .जिसमें कई अनियमितता मिली.विद्यालय के सभी शौचालय पूर्णरूव से क्षतिग्रस्त पाया गया. विद्यालय में मतदान केन्द्र होने के बावजूद भी विद्यालय में लगा सबमर्सिबल चालू नहीं था.जबकि पूर्व में मतदान केन्द्र वाले विद्यालय को सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया था और उक्त कार्य के लिए राशि आवंटिति की गई थी. डीइओ ने बताया कि विद्यालय में लगे वाटर स्टेशन में एक भी नल नहीं लगा हुआ था व पेय जल की कोई व्यवस्था नहीं थी.डीइओ ने बताया कि विद्यालय को समग्र शिक्षा के तहत 60 हजार रुपये व स्थापना के तहत कुल 50 हजार रूपये भेजी गई थी जिसका निकासी किया जा चुका है.इतना हीं नहीं ई-शिक्षा कोष पर प्रतिदिन 11 बजे के बाद मार्क इन किया गया है एवं लगभग प्रत्येक दिन घर बैठ कर हीं उपस्थिति दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

