Motihari: मोतिहारी . हरसिद्धि मटियरिया का रहने वाला कुख्यात रूपम सिंह पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी शहर के बलुआ चौक से हुई है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में शहर में मंडरा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. रूपम पर हरसिद्धि मटियरिया के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की गोली मार हत्या
, श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला के ठेकेदार रंजीत सिंह की हत्या, शहर के हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी सहित हत्या, लूट व रंगदारी के करीब आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. उसमें वह जेल भी जा चुका है. हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मामले में पुलिस ने वर्ष 2021 में उसे दिल्ली के गोपालपुर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. जेल से जमानत पर छुटने के बाद पुिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसकी गिरफ्तारी से शहर में बड़ी आपराधिक घटना टली है. नगर थाा में रूपम से पूछताछ चल रही है. बताते चले कि 16 मार्च को हरसिद्धि पैक्स अध्यक्ष पवन की हत्या हुई थी. 31 दिसम्बर 2020 को श्रीकृष्ण नगर के ठेकेदार रंजीत की हत्या हुई थी. उक्त दोनों की हत्या के बाद उसने रंगदारी के लिए व्यवसायियों के पास रंगदारी के लिए फोन करना शुरू किया. तत्कालीन एसपी नवीनचंद्र झा द्वारा गठित एसआईटी ने23 जुलाई 2021 को दिल्ली में छापेमारी कर रूपम को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में था. कुछ माह पहले वह जमानत पर बाहर निकला है. Iडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

