Motihari: पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के राजमर्ग 28 बथना चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बच्ची की मौत घटनानस्थल पर ही हो है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को एनएच पर रख सड़क जाम कर दिया. जिससे एनएच पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. बच्ची की पहचान बथना के बच्चा महतो की 12 वर्षीय पुत्री माया कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि बच्ची साइकिल से जन वितरण प्रणाली दुकान में एनएच के उस पार राशन लेने गई थी. एनएच को पार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा बनाए गए पतले कट को पार कर रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ठोकर मार फरार हो गया. जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को एनएच पर रख उसे पूर्णतः जाम कर दिया. जिससे एनएच पर दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और पूर्व मुखिया चांद खां के समझाने के करीब तीन घंटे बाद जाम हटा. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

