Motihari: मोतिहारी. सदर अस्पताल में अब डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की पढ़ाई की चार सीट बढ़ेगी. इस पहल से जिले के मेडिकल छात्रों को विशेषज्ञता (पोस्ट ग्रेजुएशन) की पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने सदर अस्पताल के डीएनबी की सीट में बढ़ोतरी को हरी झंडी दी है. इसके साथ ही अब डीएनबी में सीटों की कुल संख्या 12 होगी. इनमें शिशु रोग पीडियाट्रिक विभाग में चार सीट को मंजूरी मिली है. जबकि पूर्व से स्त्री एवं प्रसूति रोग गायनोलॉजिस्ट में छह सीट व शिशु रोग विभाग में दो सीटें शामिल हैं. इन विषयों की पढ़ाई के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी लेकिन अब शीट मिलने के बाद छात्रों में भी काफी खुशी है. गुरुवार को बीएमजीएफ विनोद कुमार के नेतृत्व में स्टेट टीम ने सदर अस्पताल के डीएनबी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. सदर अस्पताल मैनेजर कौशल दूबे ने बताया कि एनबीई की टीम निरीक्षण से मंजूरी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. मौके पर शिशु रोग चिकित्सक डॉ पंकज कुमार, डिस्ट्रीक्ट मैनेजर मुकेश कुमार, एसओएच रानी कुमारी गुप्ता, डीएनबी छात्रा डॉ प्रतिभा सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

