Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बसतपुर बाबू टोला में चार माह पहले मारपीट में जख्मी जयलाल राउत (45) की मौत हो गयी. उसका इलाज मोतिहारी से लेकर पटना तक हुआ. पटना के डॉक्टरों ने एक सप्ताह पहले जबाव दे दिया था. परिजन उसे घर लेकर चले आये, जहां गुरूवार को उसकी मौत हो गयी. मारपीट की घटना को लेकर जयलाल की पत्नी रेणू देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को बताया था कि छह अगस्त 2025 की रात करीब नौ बजे ग्रामीण कुणाल सिंह ने पहुंच कहा कि मेरे खेत में धान की रोपनी करने चलो. धान की रोपनी करने जाने से इंकार किया तो गाली गलौज करने लगे. अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. उसके बाद कुणाल सिंह, रोहित कुमार, हरेंद्र सिंह व अजय सिंह ने पहुंच कर जयलाल को मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की मदद से जयलाल को एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. पटना के डॉक्टरों ने इलाज के बाद साफ कह दिया कि घर ले जाकर सेवा करो, इसके बचने की उम्मीद नहीं है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी जांच-पड़ताल के बाद हत्या में तब्दील होगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

