Motihari: रक्सौल . प्रखंड क्षेत्र के भेलाही बाजार स्थित नवयुवक व्यापार गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में गणेश पूजा को लेकर बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पारंपरिक रीति रिवाज व गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश रख शामिल हुई. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. शोभा यात्रा पूजा पंडाल से निकलकर भेलाही बाजार, पूरब टोला, पश्चिमी टोला आदि का परिभ्रमण करते हुए गाद उतर वाहिनी के नदी के तट पर पहुंची, जहां आचार्य ललीत मिश्रा के वैदिक मंत्रोचारण के बाद जलबोझी कर पुन: पूजा पंडाल में पहुंची, जहां कलश का स्थापित किया गया. इसके बाद विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी. समिति के अध्यक्ष प्रितम गुप्ता ने बताया कि गणेश पूजा के तहत चार दिनों का अनुष्ठान किया गया है. इसमें प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन किर्तन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रधान यजमान लालबाबू साह, शंकर गुप्ता, समिति के उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष कन्हैया रौनियार, सचिव दुर्गेश गुप्ता, राजन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विशाल पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

