Motihari : कोटवा. थाना क्षेत्र के दिपउ गांव में बुधवार की रात्रि मे सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अनंत पासवान की 45 वर्षीय पत्नी शकुंती देवी के रूप में हुई. शकुंती देवी पूर्व में वार्ड सदस्य रह चुकी थीं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती थीं. बताया जाता है कि वह घर के पास कार्य कर रही थीं, तभी अचानक सांप ने उनके बाएं पैर की उंगली पर काट लिया. परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिलाया और फिर उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजन को शौप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

