मोतिहारी . तुरकौलिया थाने के कवलपुर चौक के पास सीएसपी संचालक को गोली मार लूटपाट करने वाले पांच बदमाश पकड़े गये. उनके पास से एक देसी पिस्टल, चार गोली, चार स्मार्ट फोन, एक काला रंगा रेड स्टीकर लगा बिना नम्बर का आपाची बाइक बरामद हुआ है. सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत गोसाई टोला का रमेश कुमार, कल्याणपुर थाने के पटपरिया का दिलीप कुमार, माधोपुर सरूपा का अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार व मठ कल्याण का रंजन कुमार शामिल है.उन्होंने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली कि शंकर सरैया इलाके में काले रंग के बाइक से दो संदिग्ध घूम रहे है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान शंकर सरैया बाबू टोला स्थित पुलिया के पास पुलिस को देख आपाची बाइक सवार ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक देसी पिस्टल व पॉकेट से गोली बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने कवलपुर सीएसपी संचालक को गोली मार लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. साथ ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा किया गया. उसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन अन्य बदमाशों को धर दबोचा. बताया कि पूछताछ में बदमाशों से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है. सीएसपी संचालक को गोली मार लूट के प्रयास का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में सदर डीएसपी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. पूछताछ के बाद सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि 20 अगस्त को बदमाशों ने कवलपुर चौक के पास सीएसपी केंद्र पर धावा बोल कैश लूटने का असफल प्रयास किया था. विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक रामपुकार सहनी को गोली मार लैपटॉप लूट कर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

