9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला काट हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

भटवलिया पंचायत वृता मठिया गांव के एक विधवा महिला की गला काट हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

संग्रामपुर. थाना क्षेत्र के भटवलिया पंचायत वृता मठिया गांव के एक विधवा महिला की गला काट हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मृतक के सौतेले पुत्र प्रेमचन्द गिरी गांव वृता मठिया ने थाना में दिए आवेदन में कहा हैं कि हम बाहर थे तभी माँ की गला काट हत्या की जानकारी मिली . गांव के कुछ लोग से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. उन लोगों के द्वारा जमीन खाली करने को कहा गया था नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. विदित हो वृता मठिया गांव के विजय गिरी की 50 वर्षीय पत्नी नीरा देवी का गत शनिवार की देर रात्रि तेज धार हथियार से गला काट हत्या कर दी गई थी. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं . पुलिस गाड़ी पर हुए पथराव में एक आरोपी गिरफ्तार पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के सुन्दरपट्टी में पुलिस गाड़ी(112)पर हुए पथराव मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है.पुलिस ने उक्त मामले के नामजद अभियुक्त सुमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शकुन्तला कुमारी ने दी.बता दे कि बीते दिनों सुन्दरपट्टी में पुलिस गाड़ी पर हुए पथराव में गाड़ी की कांच टूट गयी थी.तब पुलिस अंतरजातीय शादी का विरोध कर रहे एक जाति विशेष के लोगो से दलित दम्पति को बचा थाना ला रही थी.उक्त मामले में पीड़ित के बयान पर सुमन श्रीवास्तव सहित 32 नामजद तथा 150 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें