Motihari:
मोतिहारी . विधान सभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मुफस्सिल थाने के कर्ण कुईया जाने वाले रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के गर्दन पर चाकू रख व मारपीट कर 76 हजार रूपये लूट लिया. घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. अपराधी आपाची बाइक पर दो की संख्या में थे, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. जाते-जाते फाइनेंस कमी को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दोगे तो अगली बार हत्या कर देंगे. लूट के शिकार एचडीबी फाइनेंंसियल सर्विसेज के फिल्ड ऑफिसर चंद्रमा कुमार ने घटना की सूचना डायल 112 को दी.पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की.चंद्रमा कुमार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव के रहने वाले है. उन्होंने घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस को बताया है कि वह कर्ण कुईया गांव से कलेक्शन कर वापस ब्रांच लौट रहे थे. इस बीच कर्ण कुईया व गर्ल्स स्कूल के बीच बिना नम्बर की आपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया, उसके बाद गर्दन पर चाकू रख लूटपाट शुरू कर दी. विरोध पर मारपीट भी की, उसके बाद पॉकेट से पैसा लूट दोनों फरार हो गये. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हिंत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

