हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के चढ़रहिया पंचायत के चढ़रहिया गांव में कलयुगी पुत्र झुन्ना मुखिया ने अपने पिता तिलक मुखिया, माता भागो देवी तथा पत्नी चंदा देवी को शनिवार देर शाम को कुदाल से कटकर घायल कर दिया है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुत्र ने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है. पुत्र की माता, उसकी पत्नी और पिता ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. हमलावर की पत्नी ने बताया कि उसके ससुर पिता के समान हैं और उसके पति के द्वारा पिता पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में उसके पिता की स्थिति गंभीर है. उसके पिता तिलक मुखिया को सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पुत्र को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेजा जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टीम आकर खून का नमूना ले गई है. उसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. तब तक अनुसंधान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

